हल्द्वानीः आईजी के रात्रि गश्त में ड्यूटी से गायब मिले पुलिसकर्मी, पांच पर गिरी गाज, तीन पर बड़ी कार्यवाही…

खबर शेयर करें

Haldwani News: देर रात आईजी कुमांऊ डॉ. नीलेश आनन्द भरणें जब रात्रि गश्त पर निकले तो उन्हें कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। आईजी ने कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपरा की गश्त, पिकेट, पैट्रोलिंग आदि जायजा लेते हुए सतर्क मिले पुलिसकर्मियों का उत्साह वर्धन किया। वहीं ड्यूटी से एक हेडकास्टेबल तथा चार कास्टेबल गायब मिले तो उन्हें लाईन हाजिर किया। साथ ही तीन होमगार्डों के के दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। आगे पढ़िए…

इस दौरान हे.का संजीत राणा, का विजय वर्मा चीता मोबाईल तिकोनिया से वर्कशा लाईन, का कमलेश नौला चीता मोबाईल बरेली रोड हाईवे, का. मौ. अजीम, का. अरुण कुमार चीता मोबाईल रामपुर रोड सरगम टाकेज को लाइन हाजिर किया है। जबकि हो.गा. निर्मल, सरजीत सिंह, गोपाल राम का एकदिन का वेतन काटने के आदेश दिये है। साथ ही रात में डयूटी चौक करने का दायित्व अधिकारी का होता है लिहाजा रात्रि अधिकारी का भी जांच की जा रही है।
?

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।