हल्द्वानीः नशे में धुत तीन भाइयों ने पुलिस कांस्टेबल को पीटा, फिर कुत्तों से भी कटवाया

खबर शेयर करें

Haldwani Nnews: हल्द्वानी में पुलिस जवान पर हमला हो गया। कालाढूंगी रोड आम्रपाली चैकी पर तैनात कांस्टेबल पर कार सवार नशे में धुत तीन भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रूके। इसके बाद उन्होंने कांस्टेबल को बेरहमी से पीटा फिर वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो कुत्तों से कटवाया और बैरियर तोड़कर भाग गए। अब पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे पढ़े…

पीड़ित कांस्टेबल कुंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि वह आम्रपाली चैकी में तैनात है। सोमवार की देर शाम वह बाइक पर डाक लेकर मुखानी थाने आ रहा था। जैसे ही वह लामाचैड़ स्कूल के पास पहुंचा तो सड़क किनारे बिना नंबर कार खड़ी थी। जिसमें तीन युवक संदिग्ध प्रतीत हुए थे। युवकों से नाम पूछने पर वह उस पर हमलावर हो गए। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: नानकमत्ता में गुरुद्वारा साहिब कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या, बाइक सवारों ने मारी गोली

आरोपियों ने हाथ में डंडा मारते हुए नाक व गालों पर घुसे जड़ दिए। वर्दी में हाथ डालकर कमीज की दाहिनी जेब फाड़ दी। बटन व नेम प्लेट तोड़ दिया। इसके बाद कार में मौजूद अपने पालतू कुत्ते को उसके पीछे छोड़ दिया। कुत्ते ने उसके दोनों पैरों में काट दिया। किसी तरह उसने एक घर के पास छिपकर जान बचाई। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सदानंद दाते बने NIA के नए DG, पढ़िए IPS के डीजी बनने का सफर

इसके बाद आरोपी उसकी बाइक व दस्तावेजों से भरे बैग को लेकर भाग गए। बैग में सरकारी रजिस्टर, आकस्मिक निरीक्षण पुस्तिका व बीट बुक थी। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया लेकिन वह लामाचैड़ बैरियर को तोड़ते हुए कालाढूंगी की ओर भाग गए। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सचिन तेंदुलकर पहुंचे पंतनगर, करेंगे बाबा नीम करौली के दर्शन

पुलिस ने तीनों को किरौला पेट्रोल पंप के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम नाथुपुर पाडली निवासी अमित सागर, प्रदीप सागर उर्फ अमन, पूरन चंद सागर को बताया। तीनों भाई हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर लूट समेत सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page