हल्द्वानीः गन्ना सेंटर में छत से कूदी महिला, मौत, चार साल पहले हुई थी शादी
Haldwani News: टीपीनगर चौकी क्षेत्र की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूद गई। हादसे के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान आज महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शादी के चार साल होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं सौंपी है।
पुलिस के अनुसार हाल निवासी गन्ना सेंटर हल्द्वानी व मूलरूप निवासी मदनापुर शाहजहांपुर यूपी निवासी सरिता उम्र 22 वर्ष पत्नी मल्लू विगत 3 मई को छत से कूद मार दी। इस दौरान वह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसेे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान सरिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरिता की शादी को चार साल हुए थे। आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सरिता का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार परिवार यहां किराये के मकान में रहता था।