Govt Job 2024: ग्रुप C के 751 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मिलेगा मौका

खबर शेयर करें

Uksssc: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) आज, 1 नवंबर 2024 को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

UKSSSC भर्ती 2024 के तहत ग्रुप C के 751 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे 5 से 8 नवंबर 2024 तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। इस भर्ती में विभिन्न पद शामिल हैं, जैसे:

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – 3 पद
  • कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट – 3 पद
  • जूनियर असिस्टेंट – 465 पद
  • रिसेप्शनिस्ट – 5 पद
  • हाउसिंग इंस्पेक्टर – 1 पद
  • मेट – 268 पद
  • सुपरवाइजर – 6 पद
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा और अन्य अद्यतन जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें।

इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, कुछ पदों के लिए टाइपिंग कौशल और अनुभव भी आवश्यक है, जो पद के अनुसार भिन्न हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- तीन IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें बनाया उधमसिंह नगर जिले का नया डीएम

आयु सीमा:

  • आवेदकों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है कि वे आयु सीमा और शैक्षिक योग्यताओं सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क निम्नलिखित है:

  • अनारक्षित (यूआर) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए: ₹300
  • अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: ₹150
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, और आवेदन जमा करने के बाद इसे वापस नहीं किया जाएगा। इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹21,500 से ₹81,100 तक वेतन प्रदान किया जाएगा। वेतनमान पद के अनुसार अलग-अलग होगा और इसे राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अन्य भत्तों और सुविधाओं के साथ जोड़ा जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।