हल्द्वानी: वरिष्ठ नागरिकों की भलाई के लिए सरकार गंभीर: वर्मा

खबर शेयर करें

Haldwani News:वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद् उत्तराखण्ड सरकार के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को लेकर गंभीर है। पत्रकार वार्ता में वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को जानने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चार कार्यकर्ताओं को प्रदेशभर में विशेष जिम्मेदारी दी गई है। ये कार्यकर्ता जिले-जिले जाकर वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर समस्याएं जुटा रहे हैं और सरकार तक पहुंचा रहे हैं।

Ad

वर्मा ने बताया कि मई माह में विभिन्न वृद्धाश्रमों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ढमुवाडूँगा स्थित आश्रय सेवा समिति में निवास कर रहे वृद्धजनों के आधार कार्ड बनवाने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। वहीं आनंद आश्रम (रामपुर रोड) के लिए भूमि आवंटन की मांग को लेकर ज्ञापन लिया गया है।

प्रदेश भ्रमण के दौरान नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों में वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर प्राप्त सुझावों के आधार पर वर्मा ने मुख्यमंत्री को कई महत्वपूर्ण बिंदु सुझावस्वरूप प्रस्तुत किए हैं।

जिसमें प्रत्येक जिले में वृद्धाश्रमों की स्थापना की जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को स्थानीय स्तर पर सहारा मिल सके। महानगरों में वरिष्ठ नागरिक पार्क विकसित किए जाएं, जहां वे टहलने और मनोरंजन कर सकें। इसके लिए महापौरों को पार्क चिन्हित कर सौंदर्यीकरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। बैंक, अस्पताल, ट्रेजरी आदि में अलग काउंटर की व्यवस्था की जाए, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित और सुविधाजनक सेवाएं मिल सकें। जिला स्तर पर त्रैमासिक बैठकें आयोजित कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाए। वृद्धावस्था पेंशन के लिए आर्थिक मानक में वृद्धि की जाए, ताकि अधिक पात्र व्यक्ति इसका लाभ ले सकें। वृद्धाश्रमों और नशा मुक्ति केंद्रों का त्रैमासिक निरीक्षण समाज कल्याण विभाग द्वारा अनिवार्य किया जाए। निराश्रित वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर समितियों, ग्राम पंचायतों या वार्ड स्तर पर चिन्हित कर उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। वर्मा ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर न केवल संवेदनशील है, बल्कि ठोस और सतत कार्ययोजना पर भी काम कर रही है, ताकि बुजुर्गों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन मिल सके।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।