22 का दंगल: सोमेश्वर विधानसभा में हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबला, पिछले बार तीसरे नंबर पर आया था नोटा…

खबर शेयर करें

Uttarakhand election 2022: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई। अब दावेदारों में टिकट को लेकर घमासान छिड़ा है। प्रदेश पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी ने अपने 24 प्रत्याशियोंं की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें से सोमेश्वर विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी शामिल है। बात करें सोमेश्वर विधानसभा की तो इस बार सबसे बड़ा घमासान इस सीट पर देखने को मिलेगा। वर्तमान विधायक रेखा आर्या एक बार फिर इस सीट पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेंगी। वहीं कांग्रेस हर हाल में इस सीट पर जीत हासिल करने में जुटी है। लेकिन इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी हरीश आर्या को मैदान में उतारा है। ऐसे में सोमेश्वर विधानसभा में इस बार जबरर्दस्त घमासान देखने को मिलेगा।

आप के आने से मुकाबला दिलचस्प

बात कर इस सीट पर कब्जे की तो अभी तक तीन बार सोमेश्वर विधानसभा में भाजपा जीती है जबकि दो बार यह सीट कांग्रेस की झोली में गई है। ऐसे में इस बार कांग्रेस अपनी हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। कांग्रेस तमाम मुद्दों को लेकर वर्तमान विधायक को घेरने में जुटी है जबकि वर्तमान विधायक रेखा आर्या अपने उपलब्धियों को जनता को गिना रही है। तीसरे विकल्प के रूप में आप के आने से इस बार का सियासी रंण दिलचस्प होने की पूरी उम्मीद है।

मात्र 710 वोटों से जीती रेखा आर्या

पिछले विधानसभा चुनााव में वर्तमान विधायक रेखा आर्या को 21780 वोट मिले जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र बाराकोटी को 21070 वोट मिले। रेखा आर्या मात्र 710 वोटों से यह सीट जीती है। ऐसे में इस बार घमासान होने की पूरी संभावना है। लेकिन यह सब निर्भर करेगा कि कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है। सोमेश्वर से कांग्रेस के दो दावेदार मैदान में है पहले जो पिछले चुनाव में रेखा आर्या को कड़ी टक्कर दे चुके है। राजेन्द्र बाराकोटी जबकि दूसरे नंबर पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा है। ऐसे में कांग्रेस किस पर भरोसा जताई है यह बस कुछ ही दिनों में साफ हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला ने लिखा पत्र, सीडीएस के नाम से जाना जाय मुक्त विवि का सभागार...

1089 वोट लेकर नोटा तीसरे नंबर पर

बात करें अन्य प्रत्याशियों की तो पिछले बार के विधानसभा चुनाव मेें प्रदीप आर्य को 841 वोट मिले, वहीं हिमांशु कोहली को 622, पूरन चन्द्र को 263 और चन्द्र प्रकाश को 218 वोट मिले। जबकि इन सबसे ज्यादा वोट नोटा को मिले। नोटा 1089 वोट लेकर निर्दलियों से भी आगे रहा है। जिस तरह से नोटा को वोट मिले है ऐसे में आप आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। लोगों को तीसरे विकल्प की तलाश है ऐसे में इस बार सोमेश्वर विधानभा में मुकाबला त्रिकोणीय कोने की संभावना है। फिलहाल कांग्रेस और भाजप के प्रत्याशी घोषित होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *