हल्द्वानी: फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत, संस्कृति का हुआ आदान-प्रदान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: फ्रांस से आए 30 बच्चों का समूह दो शिक्षकों मैडम कैथरीन और मैडम मोनसियर रोमन के नेतृत्व में इंस्पिरेशन स्कूल, हल्द्वानी में पहुँचा। बच्चों और उनके शिक्षकों का स्वागत स्कूल की चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा ने पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर किया।

आगंतुकों को स्कूल की रूपरेखा और उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक महत्ता से परिचित कराया गया। फ्रांसीसी शिक्षक और विद्यार्थी अपने देश की विशेषताओं को साझा करते हुए विद्यार्थियों के साथ संवाद में शामिल हुए।

इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत स्वरूप गीत और नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। इसके बाद बच्चों को हल्द्वानी के बाजार में ले जाकर हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों का अवलोकन कराया गया, जिससे फ्रांसीसी विद्यार्थियों में प्रसन्नता देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष पर पंतनगर में किसानों का महाकुंभ, मुख्यमंत्री ने किया प्रगतिशील कृषकों का सम्मान

स्कूल और फ्रांसीसी विद्यार्थियों के बीच वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज जैसे खेलों की मित्रवत प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। दोनों देशों के विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य में भी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।

यह कार्यक्रम भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संबंधों को बढ़ावा देने वाले संगठन ‘ल फ्रेहिंदी’ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन की मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहता और मिस शिल्पा जैन का भी स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Registration: NEET SS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम दो देशों की संस्कृति को जानने और समझने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मधुमिता दास ने किया, जबकि आशुतोष नेगी, यशस्वी भण्डारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।