Big Breaking: अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, कल आ सकते हैं तिहाड़ से बाहर

Arvind Kejriwal Gets Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी केजरीवाल को 1 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड पर ये राहत मिली है.
दिल्ली कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गुरुवार को जमानत दे दी. विशेष न्यायाधीश न्याय बिंदु ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल को यह राहत दी. अदालत ने अरविंद केजरीवाल के जमानत आदेश पर 48 घंटे के लिए रोक लगाने का प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आग्रह भी खारिज कर दिया.
अवकाश न्यायाधीश नियाय बिंदु ने केजरीवाल और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो दिनों तक सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। इससे पहले उन्होंने दिन में दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने कल ही स्पष्ट किया था कि वे बहस पूरी होने के बाद तुरंत ही फैसला देगी क्योंकि यह मामला हाई प्रोफाइल है।