भवालीः (बड़ी खबर)- चालक को आई झपकी खाई में समाई कार, एक की मौत, देवदूत बनकर पहुंचे कुमाऊं रेजीमेंट के जवान…

खबर शेयर करें

Bhawani Car Accident: शुक्रवार पहाड़ के लिए दुखदायी रहा है। आज नैनीताल जिले में दो सड़क हादसे हुए। जिमसें दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में स्कूटी-बाइक की भिड़ंत मंे एक की मौत गई जबकि दूसरे हादसे में कार खाई में गिर गई। यह खबर भवाली से है। जहां निगलाट के पास एक कार 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को सड़क से गुजर रहे 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों ने तत्काल खाई से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आगे पढ़िये…

पुलिस जानकारी के अनुसार आज सुबह एक कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार लीती कपकोट, बागेश्वर निवासी 54 साल के चालक हयात सिंह पुत्र कुंवर सिंह की मौत हो गई। जबकि लीती कपकोट निवासी 45 साल खीम सिंह पुत्र पान सिंह, लीती कपकोट निवासी 52 साल खुशहाल सिंह पुत्र भवान सिंह घायल हो गये। बताया जा रहा है कि तीनों कार से बरेली से बागेश्वर की ओर जा रहे थे। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः विकास को नये पंख लगायेंगे धामी सरकार के ये बड़े फैसलेः चन्दन बिष्ट

हादसे के समय 19 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान ट्रक हल्द्वानी से रानीखेत जा रहा था। मौके पहुंचकर सूबेदार बच्चे सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। इसके बाद ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने पुलिस को सूचित किया। घायलों को सीएचसी भवाली पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक हयात को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार दोनों घायल चालक को नींद की झपकी आना हादसे का कारण बता रहे हैं। सीएचसी के डॉ. अक्षय ने बताया कि हयात की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो चुकी थी। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *