Asia Cup 2022: बाबर हुए आउट तो फैंस ने लिए मजे, “खा के च्यवनप्राश डाबर का, नाम मिटा दो बाबर का..”

खबर शेयर करें

Pak and Hog: एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला खामोश रहा। पहले भारत के खिलाफ उन्होंने पाकिस्तानी फेंस को निराश किया अब होगकोग के खिलाफ भी वही हाल रहा। टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए दोनों टीमों को यह मुकाबला जीतने की जरुरत है। बाबर आजम के विकेट के बाद पाकिस्तानी टीम की हालत खस्ता नजर आ रही है। बाबर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर फ़जीहत हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉   चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए

दरअसल, पाकिस्तान और हांगकांग के बीच शारजाह में एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान निज़ाकत खान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम करो या मरो मुकाबले में महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर के विकेट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।