हल्द्वानी: योगा प्रतियोगिता में गुरु द्रोणा स्कूल की यशिका और आंशिक ने मारी बाजी
Haldwani News: शनिवार को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल जिले के बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयोजित योगा प्रतियोगिता में गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल की छात्रा यशिका बिष्ट ने अंडर 12 में द्वितीय स्थान तथा गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल के छात्र आंशिक रावत ने अंडर 12 में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय निदेशक सुंदर सिंह बोरा ने अत्यंत हर्ष के साथ छात्र। छात्रा तथा उनके अभिभावकों नकों को बधाई दी।