हल्द्वानी: कैंची धाम से लौट रहे पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, 16 घायल

खबर शेयर करें

Haldwani Accident News: नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात दोगांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाबा नीब करौरी के कैंची धाम से दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक सोनू कुमार (32) निवासी रोहतक (हरियाणा) और पर्यटक गौरव बंसल निवासी बदरपुर, दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे के अभियान के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। 108 सेवा और अन्य एंबुलेंस की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को निजी अस्पतालों में रेफर किया गया है।

Ad

बताया जा रहा है कि वाहन करीब 12 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद एक पेड़ से अटक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसा इतना भीषण था कि चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। वहीं ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर राहत-बचाव कार्य संचालित किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य स्थापना के रजत वर्ष उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने की तैयारियों की समीक्षा

शनिवार रात करीब 10 बजे दिल्ली के बदरपुर बार्डर क्षेत्र के पर्यटक कैंची धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। दोगांव के मटियाली बैंड पर अचानक वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता सहित चार बच्चे और चालक का सहायक भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।