उत्तराखंडः रिश्तेदारी में गई हल्द्वानी की युवती चुरा लाई लाखों के जेवरात, अब पहुंची जेल


Rudrapur News: उधमसिंह नगर जिला हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। अब यहां चोरी का एक गजब का मामला सामने आया है। जहां हल्द्वानी निवासी युवती ने रिश्तेदार के घर से 65 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवरात चुरा लिये। उसने पूरा सामान एक युवक को दे दिया जो उसका दोस्त बताया जा रहा है। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे पढे़…

जानकारी के अनुसार फाजलपुर महरौला निवासी चमेली पत्नी मोर सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले उसके घर ग्राम कमलुआगांजा हल्द्वानी निवासी रिश्तेदार प्रीति पुत्री तुलाराम आयी थी। गुरुवार दोपहर जब वह बाथरूम में गई हुई थी तो उसी बीच प्रीति ने अलमारी का लॉक खोलकर उसमें रखे 65 हजार की नकदी तथा सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने का बना ओम का लॉकेट, पांच तोले का चांदी का पेंडल, 11 चांदी के सिक्के, 250 ग्राम के चांदी के जेवरात समेत लाखों के जेवरात चुरा लिये। इसे बाद वह फरार हो गई। आगे पढे़…
थोड़ी देर में जब वह बाथरूम से बाहर निकली तो प्रीति घर में नहीं मिली। अलमारी खुली हुई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रीति की खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान जब वे लोग उसके घर कमलुआगांजा पहुंचे तो वह अपने घर में पर थी। आगे पढे़…
जब उसने चोरी के बारे में पूछा तो प्रीति ने चोरी की बात कबूल ली। बताया कि उसने रुपये और जेवरात अपने पुरुष दोस्त खानपुर बस्ती रुद्रपुर निवासी रंजीत को दे दिया है। चमेली ने बताया कि बाद में उन्होंने प्रीति को रम्पुरा चैकी पुलिस को सौंपते हुए तहरीर दी। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भी भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस रंजीत की तलाश मंे जुटी है।






