उत्तराखंडः (गजब)- फर्जी अधिकारी बनकर वसूली करने पहुंचा सफाई कर्मी, ऐसे खुल गई पोल…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: वसूली की कई खबरें आती रहती है, कभी किसी नाम से कभी किसी नाम से। अब खबर ऋषिकेश से हैं जहां धारमूचक मारखम ग्रांट में मीट बेचने वाले दुकानदारों को चालान का डर दिखाकर एक सफाई कर्मी ने फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारों से वसूली शुरू कर दी। लेकिन शक होने पर दुकनदारों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल के पास लेकर गए। इस दौरान पूछताछ में पता चला कि खुद को अधिकारी बताने वाले नगरपालिका का आउट सोर्स का सफाई कर्मचारी है। पालिका के ईओ ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(शाबास)-सरस्वती शिशु मंदिर लोद की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन

जानकारी के अनुसार सोमवार को एक युवक खुद को अधिकारी बताते हुए मीट की दुकानों पर पहुंचा। दुकानदारों को उसने बताया कि मीट के सैंपल लेने और बगैर लाइसेंस दुकान चलाने वालों के चालान करने के लिए उसे एसडीएम ने भेजा है। इस दौरान वह दुकानदारों को चालान का डर दिखाकर पैसे मांगने लगा। कई लोगों को उसकी बातों पर शक हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे दबोच लिया। उसे पकड़कर एसडीएम डोईवाला के पास लेकर गए। अगला पैरा पढ़े…

Ad

यहां पूछताछ में उसने बताया कि वह नगर पालिका का आउटसोर्स का सफाई कर्मचारी है। एसडीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि आउटसोर्स के सफाई कर्मचारी को हटा दिया गया है। इस मामले एसडीएम को जानकारी दे दी गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।