उत्तराखंडः (गजब)- सिडकुल से छूटी नौकरी तो शुरू कर दी चोरी, 21 बाइकों के साथ जीजा-साले समेत चार गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Haridwar News: चोरी की घटनाएं भी अजब-गजब देखने और सुनने को मिलती है। लेकिन जब इन गैंगों में रिश्तदार भी साथ हो जाय तो मामला और गजब हो जाता है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र का है। जहां बाइक चोरों ने पुलिस को परेशान कर दिया। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाआंे के खुलासे के लिए पुलिस के साथ एक ऐसा गिरोह लगा जिसमें जीजा-साले भी शामिल थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद व अन्य क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 21 बाइक बरामद की गई हैं। गैंग के मास्टरमाइंड व साथी के अलावा नंबर प्लेट बदलकर बाइकों की खरीद-फरोख्त करते थे। एसएसपी अजय सिंह ने बहादराबाद थाने में चोरी की 12 घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। आगे पढ़िये…

एसएसपी ने वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित की गई हैं। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मुखबिरों से मदद ली। जिसमें चार लोगों को दबोचा गया। जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मुकुल कुमार निवासी भैंसवाल रोड नूरवाला जिला पानीपत हरियाणा व संजू कुमार निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर, आसिफ निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी व आस मोहम्मद निवासी ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद बहादराबाद बताये। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सीएम पुष्कर धामी से की मुलाकात

एसएसपी ने बताया कि मुकुल गैंग का मास्टरमाइंड है, वह संजू के साथ मिलकर बाइकें चोरी करता था। जबकि, आसिफ व आस मोहम्मद जीजा-साले हैं, वह स्थानीय होने का फायदा उठाकर पहले रेकी करते थे और चोरी की बाइकों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचने में सहयोग करते थे। पानीपत निवासी मुकुल सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। कुछ महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद वह संजू के साथ मिलकर बाइक चोरी करने लगा। आसिफ भी मुकुल के साथ फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने बाइकें बेचने के लिए आसिफ व उसके जीजा आस मोहम्मद को भी अपने गैंग में शामिल कर लिया। मुकुल और संजू सिडकुल क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में किराये के मकान में रहते आ रहे थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।