उत्तराखंड: मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना…
Weather Uttarakhand: प्रदेश में लगातार बरसात का दौर जारी है, लेकिन इस बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में अगले दो घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी द्वारा आज रात 10:30 बजे तक गरज चमक के साथ बहुत भारी बारिश की संभावनाएं जताई है, जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में अगले दो घंटे कहीं कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है।