उत्तराखंडः पर्यटकों के चाय में थूकने का वीडियो वायरल, नौशाद और हसन गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Dehradun News: विगत दिवस मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना से संबन्धित वीडियो का संज्ञान लेकर देहरादून पुलिस ने ऐसी हरकत से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी नौशाद व हसन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार हिमांशु बिश्नोई 29 सितंबर को सुबह मसूरी घूमने आया था। यहां मसूरी गांधी चौक पर करीब सुबह एक रेड़ी पर दो लड़के थे। जो पर्यटकों को चाय-मैगी, बंद-मक्खन नाश्ता बनाकर बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि पर्यटक वहां नाश्ता करने के साथ सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे। हिमांशु का आरोप है कि इस बीच उसने देखा कि चाय बनाने वाला लड़का चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था। उसकी बनाई वीडियो में भी बर्तन में थूकते हुए रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद जब युवक को टोका तो वह और उसका साथी गाली-गलौज करने लगे। जान से मारकर की धमकी देने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीःलंदन से ललदा के लिए वोट जुटाने में लगे प्रवासी, हल्द्वानी में रिश्तेदारों से की ये अपील

इस दौरान जब फोन पे से चाय का भुगतान किया तो उसमें उसका नाम हुसैन अली आया। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से नाम-पता पूछा तो एक का नाम नौशाद निवासी जमशेर कलोनी खतौली मुजफ्फनगर और दूसरे का नाम हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी बताया गया। मंगलवार को मसूरी आने पर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी नौशाद व हसन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।