उत्तराखंड: यहां महिला चला रही थी सैक्स रैकेट का धंधा, इस हाल में मिले छह लोग आपत्तिजनक सामान भी बरामद

खबर शेयर करें

Pahad Prahat News Kashipur: एक बार फिर देवभूमि में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। देह व्‍यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें चार महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ढकिया गुलाबो में स्थित एक दो मंजिला मकान में अनैतिक देह व्‍यापार चला रहे थे। जिसके बाद सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में छात्र महोत्सव की धूम, लोकनृत्य प्रतियोगिता में बद्रीनाथ सदन प्रथम

बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे को सूचना मिली की ढकिया गुलाबो छीना फार्म स्थित एक दो मंजिला मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सीओ के निर्देश पर टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने टीम सहित मुखबिर के बताए स्थान पर छापा मारा। यहां चार महिलाएं अपने दो ग्राहकों से देह व्यापार को लेकर मोलभाव करती मिली। पुलिस ने सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमाम आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

Ad

पकड़े गए आरोपियों में मूल रूप से मध्य प्रदेश की जबलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र और वर्तमान में काशीपुर की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाला विकास कुमारए काशीपुर के ढकिया कुंडेश्वरी निवासी प्रवीण सिंह और चार महिलाएं शामिल हैं। अनैतिक देह व्‍यापार का पर्दाफाश करने वाली टीम में सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, एसएसआई कोतवाली देवेंद्र गौरव, चौकी इंचार्ज टांडा उज्जैन जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल भूपेंद्र जीना, देवानंद, महिला आरक्षी धना देवी, कांस्टेबल गिरीश कांडपाल, दीपक, मुकेश कुमार, जरनैल सिंह आदि शामिल रहे। एसपी ने बताया कि ढकिया गुलाब जीना फार्म निवासी 54 वर्षीय महिला इस देह व्यापार की मुखिया है। इसी के मकान में धंधा चल रहा था।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।