उत्तराखंड: पहाड़ की उडऩपरी ने जीता गोल्ड, 5वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में कर दिया कमाल…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: पहाड़ की बेटियां लगातार हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है। बालीवुड से लेकर खेल के मैदान तक आज पहाड़ की बेटियां आगे बढ़ रही है। अब भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलीट चैंपियनशिप में पहाड़ की बेटी ने गोल्ड जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अल्मोड़ा जिले मल्ली किरौली की संगीता किरौला ने नेपाल में देश नाम रोशन किया है। पहाड़ से निकली इकलौती एथलीट ने 5वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(बड़ी खबर)-कांग्रेस ने कुंदन भंडारी को बनाया डिगरा से जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी

बता दें कि मूलरूप से ब्लॉक क्षेत्र के मल्ली मिरई निवासी संगीता किरौला ताइक्वांडो की बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही एथलीट में भी हुनर का लोहा मनवा रही है। लंबी दौड़ व ताइक्वांडो में अब तक 50 से ज्यादा पदक जीतने वाली इस प्रतिभा ने बीते माह मथुरा में राष्ट्रीय प्रतिस्पद्र्धा में 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत भारतीय शांति खेल महासंघ इंडियन पैसिफिक स्पोट्र्स फेडरेशन की 5वीं इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था।

Ad

इसके बाद 1500 मीटर की दौड़ के फाइनल तक पहुंचने के बाद दोनों देशों की आठ धाविकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें भी संगीता ने स्वर्ण जीत उत्तराखंड को गौरवांवित किया। प्रतियोगिता 28 से 31 जनवरी तक नेपाल में हुई थी। उनके पिता वन विभाग से सेवानिवृत्त हरीश सिंह किरौला व गृहणी माता हंसी देवी है। संगीता वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के आट्र्स ऑफ कॉमर्स कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।