उत्तराखंडः फिल्म भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान में नजर आयेंगे नैनीताल के यज्ञ, टीजर हुआ जारी…

खबर शेयर करें

Nainital News: पहाड़ और प्रतिभा एक ही सिक्के के दो पहलु कहा जाय तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी। उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य से एक के बाद एक प्रतिभाओं ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। चाहे वो खेल जगत हो या बाॅलीवुड या फिर देशसेवा हर जगह आज पहाड़ की प्रतिभाओं ने अपने हुनर के दम पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अब खबर नैनीताल से है। बच्चों के पसंदीदा शो छोटा भीम में नैनीताल के यज्ञ भसीन नजर आयेंगे। जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आगे पैरा पढ़े…

गौरतलब है कि टीवी पर बच्चों का लोकप्रिय रहे छोटा भीम के एनीमेशन धारावाहिक की सफलता के बाद अब इस पर एक फीचर फिल्म भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान तैयार की गई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है। जिसमें नैनीताल के यज्ञ ने छोटा भीम का अहम किरदार निभाया है। वहीं फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे और अन्य कलाकार शामिल हैं। इस फीचर फिल्म में छोटा भीम को अपने से दोगुनी उम्र के लोगों से युद्ध करता हुआ दिखाया गया है। फिल्म में बच्चों के प्रिय पात्र ढोलू, मोलू की भूमिका दिव्यम और दैविक ने निभाई है तो इसका निर्देशन छोटा भीम एनिमेशन धारावाहिक की तरह ही राजीव चिलका ने ही किया है।आगे पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: हल्द्वानी से चंदन का पेड़ काट चुरा ले गया था मध्य प्रदेश का चवन्नी, अब फंसा पुलिस के जाल में

खास बात यह है कि फिल्म में छोटा भीम के किरदार में नजर आए यज्ञ के पिता दीपक भसीन नैनीताल हाईकोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी रहे है। वर्ष 2017 में उन्होंने अपने बेटे यज्ञ का सपना साकार करने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट की सेक्शन ऑफिसर की प्रतिष्ठित और स्थायी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वह पूरे परिवार के साथ मुम्बई शिफ्ट हो गए थे। अब बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।