UTTARAKHAND: पहाड़ के प्रदीप के सपनें होंगे साकार, देश की इस प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी ने दिया ट्रेनिंग का ऑफर…

खबर शेयर करें

ALMORA NEWS: पहाड़ के प्रदीप मेहरा को भला कौन भूल सकता है। नोयडा की सडक़ों पर रात में 10 किलोमीटर रोज दौडऩे वाला अल्मोड़ा जिले के चौखुटियां निवासी प्रदीप मेहरा के सपने पर जल्द ही पंख लगने वाले है। देशभर में वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदीप मेहरा को पंजाब स्थित प्रतिष्ठित मिनर्वा अकादमी ने तीन साल तक ट्रेनिंग का ऑफर दिया है। जिसके बाद प्रदीप के चेहरे पर मुस्कान लौटी है, जो सपने उसने देखे थे,उनके लिए राह बनती नजर आ रही है। एक बार फिर इसकी जानकारी वरिष्ठ पत्रकार व फिल्मकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीट पर की। इसके बाद प्रदीप को बधाई देने वाला का तांता लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-समूह "ग" के 120 पदों पर भर्ती निरस्त, UKSSSC ने जारी किया नया अपडेट

पत्रकार कापड़ी ने निभाई बड़ी भूमिका

बता दें चौखुटिया के ग्राम पंचायत ढनाण निवासी त्रिलोक सिंह मेहरा के बेटे प्रदीप मेहरा का वीडियो तब वायरल हो गया, जब वह अपनी रात की ड्यूटी कर कमरे की ओर दौड़ते हुए जा रहा था। इसमें सबसे बड़ी भूमिका वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी की रही। जिन्होंने अगले दिन इस वीडियो को अपने ट्वीटर पर शेयर कर पूरे देश को प्रदीप मेहरा की देशभक्ति और मेहनत से रूबरू कराया। इसके बाद कई लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं पूरे देशभर से कई बड़े स्टार खिलाडिय़ों, बालीवुड एक्टर्स, सेना के अफसरों और नेताओं ने उनकी जमकर सराहना की। साथ ही कई लोगों ने प्रदीप की मदद को हाथ भी आगे बढ़ाये।

Ad

मिनर्वा अकादमी ने दिया ऑफर

प्रदीप मेहरा अत्यंत गरीब परिवार से है, पहाड़ में उसके पिता मजदूरी करते है तो दिल्ली में उसकी मां का इलाज चल रहा है। बस वहीं दोनों भाई साथ रहकर एक होटल में काम करते है, उन्हीं पैसों से मां का इलाज करा रहे थे, लेकिन वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी द्वारा बनाई गई वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप के पूरी जिंदगी बदल गई है। अब पंजाब स्थित प्रतिष्ठित मिनर्वा अकादमी ने उसे तीन साल तक ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव दिया है। इसकी जानकारी फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर की है। यह सैन्य एकेडमी पिछले 67 सालों से देश को हजारों सैन्य अफसर दे चुकी है, ऐसे में तीन साल तक के ट्रेनिंग का प्रस्ताव ने प्रदीप के सपने साकार करने का रास्ता खोल दिया है। वही प्रदीप का कहना है कि अगर इस तरह का प्रस्ताव मिला है तो वह अवश्य जाकर ट्रेनिंग लेगा। उसका सपना सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।