उत्तराखंडः रात में अचानक घर में घुस आया गुलदार, बुजुर्ग दंपती ने कमरे में किया बंद…

खबर शेयर करें

Kaladhungi News: गुलदार का आतंक लंबे समय से जारी है। कई जिलों में लोग गुलदार का शिकार बन चुके है। अब कालाढूंगी के फतेहपुर गांव के एक घर में घुस गया। इस दौरान गुलदार घर के कमरों में घूमता रहा। पांच घंटे की मशक्कत के बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद सुबह उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। आगे पढ़िये…

जानकारी के अनुसार ग्राम फतेहपुर पोस्ट कोटाबाग निवासी लक्ष्मीकांत अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। शनिवार रात में गुलदार कुत्ते के शिकार के लालच में घर में घुस आया। गुलदार को घर में घुसा देख लक्ष्मीकांत ने बाहर से कमरा बंद कर दिया और डीएफओ कुंदन कुमार को सूचना दी। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (गजब)- नशे की लत ने बनाया चोर, मुंहबोले भाइयों ने दीदी के गहने उड़ाए...

सूचना पर डीएफओ के निर्देश पर रात में ही देचैरी व कालाढूंगी रेंज की टीम कार्बेट के वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक दुष्यंत शर्मा के साथ मौके पर पहुंची। पहले दरवाजे पर पिंजड़ा लगाया गया, फिर आतिशबाजी कर गुलदार को पिंजड़े की ओर लाने का प्रयास किया गया, लेकिन गुलदार को पकड़ने का यह प्रयास असफल रहा। इस दौरान वरिष्ठ वन्य जीव चिकित्सक शर्मा ने रोशनदान से ट्रैंकुलाइजर गन से गुलदार को डाॅट मारी। गुलदार भागकर बाहर आया तो सीधे पिंजड़े में घुस गया और उसमें वह वह बंद हो गया। गुलदार की उम्र छह से सात साल बताई जा रही है। गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद गुलदार को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *