उत्तराखंडः पहाड़ में पावरग्रिड से केबल काटकर ले गये चोर, छह आरोपी गिरफ्तार
Pithoragadh News: पहाड़ों में भी अब आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिथौरागढ़ में हुए केबल चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। विगत 9 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के जाजरदेवल क्षेत्र के अंतर्गत पावरग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक केवी सिंह ने थाना जाजरदेवल में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम मढ़ के बीच से 220 के.वी. अतिरिक्त केबल की लगभग 12 मीटर लंबाई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई थी।
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी रेखा-यादव के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पूरी पूरे मामले की जांच में जुटी तो केबल चोरी के मामले में शामिल छह आरोपियों को पिथौरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया केबल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पंकज खड़ायत पुत्र दीपक खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, विक्रम रावत पुत्र दीपक रावत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, सौरभ खड़ायत पुत्र श्याम सिंह खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, पंकज रावत पुत्र स्व. उमेद सिंह, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, कमल बोहरा पुत्र पूरन सिंह, निवासी बोहरागांव (बलकोट), पिथौरागढ़ और वाकिर अली पुत्र हसन खान, निवासी खान कॉलोनी, लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़ बताया। पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी मंे जुटी है।