उत्तराखंडः पहाड़ में पावरग्रिड से केबल काटकर ले गये चोर, छह आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: पहाड़ों में भी अब आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पिथौरागढ़ में हुए केबल चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। विगत 9 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के जाजरदेवल क्षेत्र के अंतर्गत पावरग्रिड के वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक केवी सिंह ने थाना जाजरदेवल में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम मढ़ के बीच से 220 के.वी. अतिरिक्त केबल की लगभग 12 मीटर लंबाई अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर चोरी कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी ने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी रेखा-यादव के निर्देश पर तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। पूरी पूरे मामले की जांच में जुटी तो केबल चोरी के मामले में शामिल छह आरोपियों को पिथौरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया केबल बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पंकज खड़ायत पुत्र दीपक खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, विक्रम रावत पुत्र दीपक रावत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, सौरभ खड़ायत पुत्र श्याम सिंह खड़ायत, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, पंकज रावत पुत्र स्व. उमेद सिंह, निवासी ग्राम मड़, थाना जाजरदेवल, कमल बोहरा पुत्र पूरन सिंह, निवासी बोहरागांव (बलकोट), पिथौरागढ़ और वाकिर अली पुत्र हसन खान, निवासी खान कॉलोनी, लिन्ठ्यूड़ा, पिथौरागढ़ बताया। पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी मंे जुटी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।