उत्तराखंडः शाबास भुला विश्वास नौटियाल, GATE परीक्षा में देशभर में पाया 11वां स्थान…

खबर शेयर करें

Shreenagar News: पहाड़ की प्रतिभाएं लगातार देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। खेलों से लेकर सेना तक आज पहाड़ के कई प्रतिभावान युवाओं ने अपनी छाप छोड़ी है। वही पढ़ाई में भी देवभूमि के धुरधंर पीछे नहीं है। अब श्रीनगर निवासी विश्वास नौटियाल ने श्रीनगर के साथ साथ उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। आगे पढ़िए…

जी हां गेट परीक्षा में विश्वास नौटियाल ने देशभर में 11वां स्थान हासिल किया है। विश्वास ने 1000 गेट स्कोर में 830 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। बेटे की सफलता पर माता-पिता और पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। लोग उन्हें बधाई देने घर पर पहुंच रहे है। उनके पिता शिव प्रसाद नौटियाल श्रीनगर तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात है, जबकि उनकी मां हेमलता नौटियाल साधारण गृहणी है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी कल नैनीताल जिला भ्रमण पर, देखिए पूरा कार्यक्रम…

मूलरूप से विश्वास नौटियाल पौडी जिले के ग्राम खोली के रहने वाले है। उनकी शुरूआती शिक्षा श्रीनगर से ही हुई है। विश्वास ने 12वीं की परीक्षा श्रीनगर के कॉन्वेंट से पास की है। जबकि बीएससी देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज से किया। वर्तमान में विश्वास एमएससी की पढ़ाई आईआईटी मुम्बई से कर रहे है। साथ ही वह गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रहे थे। जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की है।

Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *