उत्तराखंडः होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार, दिल्ली, बंगाल और यूपी से आती थी कॉल गर्ल

खबर शेयर करें

Khatima Sex Racket: उत्तराखंड पुलिस ने ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा/झनकईया क्षेत्र में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 14 अक्टूबर की रात को पुलिस ने होटल शगुन मंडप में छापेमारी करते हुए चार पुरुषों और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। यह रैकेट अंतर्राज्यीय स्तर पर संचालित हो रहा था, और छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना राजकुमार उर्फ राजा था, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उन्हें अवैध देह व्यापार में धकेल रहा था। यह गिरोह बड़े पैमाने पर महिलाओं का शोषण कर रहा था, और पुलिस की छानबीन से पता चला कि कई महिलाएं विभिन्न राज्यों से लाई गई थीं और मजबूरन इस अनैतिक व्यापार का हिस्सा बनाई जा रही थीं।

यह भी पढ़ें 👉  HINDI GK 2024: 01 नवम्बर के जनरल नॉलेज के 20 सवाल

गिरफ्तारी के बाद झनकईया थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गिरोह का सरगना, राजकुमार उर्फ राजा, लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में संलिप्त था। वह विभिन्न शहरों से महिलाओं को बुलाकर उन्हें जबरन या धोखे से इस अनैतिक व्यापार में धकेलता था। पुलिस की इस कार्रवाई से यह खुलासा हुआ है कि राजकुमार एक संगठित रैकेट चला रहा था, जिसमें कई राज्यों की महिलाएं शोषित हो रही थीं। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके और इस अवैध व्यापार की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- 31 को दिवाली का सार्वजनिक अवकाश घोषित, 1 को खुलेंगे सभी ऑफिस

देह व्यापार जैसे अपराध के खिलाफ पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को लेकर लोगों में संतोष है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि अवैध कृत्यों के खिलाफ इस तरह के अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस की कई टीमें अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई हैं, ताकि राज्य में ऐसे अवैध धंधों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  HINDI GK 2024: 31 अक्टूबर के जनरल नॉलेज के 20 सवाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।