उत्तराखंडः 11 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती, युवाओं के लिए लगाई जाएंगी रोडवेज की बसें

खबर शेयर करें

Haridwar News: रुड़की में 11 से 21 दिसंबर के बीच अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले युवाओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को तैयार रखा गया है। परिवहन निगम ने इस संबंध में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

पिछले दिनों पिथौरागढ़ में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके कारण प्रशासन को व्यवस्थाओं में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। युवाओं के रहने, खाने और यात्रा की उचित व्यवस्था न होने से असुविधा बढ़ गई थी। इन हालातों को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार प्रशासन रुड़की में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर अधिक सतर्क है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

जिलाधिकारी और रुड़की के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि परिवहन निगम को युवाओं के आने-जाने के लिए जिम्मेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

भर्ती के दौरान हरिद्वार डिपो से 35 बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी, जो युवाओं को उनके गंतव्य तक ले जाएंगी। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए बसों में टिकट प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अलग-अलग रूटों पर दस दिनों तक विशेष चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

इसके अलावा, पुलिस विभाग ने रुड़की में बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल लगाने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके। परीक्षा के दौरान व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।