उत्तराखंडः 11 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती, युवाओं के लिए लगाई जाएंगी रोडवेज की बसें
Haridwar News: रुड़की में 11 से 21 दिसंबर के बीच अग्निवीर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अन्य राज्यों से आने वाले युवाओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हरिद्वार जिले से 35 रोडवेज बसों को तैयार रखा गया है। परिवहन निगम ने इस संबंध में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पिछले दिनों पिथौरागढ़ में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा में भारी भीड़ उमड़ी थी, जिसके कारण प्रशासन को व्यवस्थाओं में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। युवाओं के रहने, खाने और यात्रा की उचित व्यवस्था न होने से असुविधा बढ़ गई थी। इन हालातों को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार प्रशासन रुड़की में होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर अधिक सतर्क है।
जिलाधिकारी और रुड़की के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने की मुख्य जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि परिवहन निगम को युवाओं के आने-जाने के लिए जिम्मेदार बनाया गया है।
भर्ती के दौरान हरिद्वार डिपो से 35 बसें अलग-अलग रूटों पर चलाई जाएंगी, जो युवाओं को उनके गंतव्य तक ले जाएंगी। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है। भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए बसों में टिकट प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अलग-अलग रूटों पर दस दिनों तक विशेष चेकिंग टीमें तैनात रहेंगी।
इसके अलावा, पुलिस विभाग ने रुड़की में बाहर से अतिरिक्त पुलिस बल लगाने का निर्णय लिया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके। परीक्षा के दौरान व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है।