उत्तराखंड: फिर छलक उठी सीएम धामी की ईजा की आंखें, फोन पर बोली च्याला रोटी टाईमलै खाये…

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Khatima: खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने जबसे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तब से पूरे कुमाऊं में जश्र है। डीडीहाट सेे लेकर खटीमा तक हर कोई धामी परिवार को बधाई दे रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद जिन्हें सबसे ज्यादा सीएम पुष्कर धामी की चिंता है वो है उनकी ईजा बिशना देवी। सीएम जैसा बड़ा पद मिलने पर उन्हें हर समय अपने बेटे की चिंता सताती है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बीजेपी ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों की समर्थित लिस्ट, बेला तोलिया और दीपा दर्मवाल को टिकट

सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से खटीमा अपनेे घर पर फोन किया तो उनकी 65 वर्षीय ईजा विशना देवी की ममता फूट पड़ी। कुमाऊंनी में बेटे से कहा कि च्याला रोटी टाईमलै खाये और टाईमलै पड़े ध्यान दिये। सीएम बेटे ने भी मां को चिंता न करने की बात कही। मुख्यमंत्री की मां विशना देवी से मुख्यमंत्री से बात होने के बारे में पूछा तो उनकी आंखें छलक आईं। बोलीं उ केले बन जो, उ सबुनकि चिंता करछ। आज राति फोन कर गीता, म्यौर और नानतिन का हालचाल पुछि। अब चिंचता हेरेछ करोना चलरी, उ जततुक ले बिजी रो पर टेमेले रोटी खा लियु, आराम ले करो, हमुन बाकी की चैंछ च्याला।

Ad

ईजा बिशना देवी को सीएम बने बेटे की व्यस्तता सताती है, उनका कहना है कि काम का बोझ बढ़ गया है, ऐसे में आराम भी जरूरी है। नींद तो बहुत जरूरी है ही। फिर मां घर के काम में व्यस्त हो गईं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।