उत्तराखंड: RIMS कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार, UKSSSC पेपर लीक में 25वी गिरफ्तारी


खबर शेयर करें
UKSSSC Pepar leak: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला: अब तक 25वीं गिरफ़्तारी , पेपरलीक मामले में एसटीएफ की सबसे बड़ी कार्यवाही ,आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार ,एसटीएफ ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर किया गिरफ्तार UKSSSC पेपरलीक मामले में हुई है ये 25 वी गिरफ्तारी।

आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।इसी कंपनी ने छपवाए थे भर्ती के पेपर और इसी कंपनी से पेपर लीक हुए थे।






