उत्तराखंड: देवभूमि के लिए गौरव का पल, पहाड़ की प्रो. उपासना शर्मा को मिला भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। द्वाराहाट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना शर्मा को भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021 प्रदान किया गया है। पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

उपासना शर्मा को यह सम्मान ग्लोबल इकोनॉमिक्स प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने उनकी सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट कार्य व उपलब्धियों को देखते हुए दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सचिन तेंदुलकर पहुंचे पंतनगर, करेंगे बाबा नीम करौली के दर्शन

सम्मान पाने पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना ने बताया कि अवार्ड के लिए चयन इसी वर्ष की शुरूआत में हो चुका था। इसके बाद मई में सम्मान समारोह होना था लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम स्थगित कर जुलाई में निर्धारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha News: भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

बता दे कि 24 जुलाई को चेन्नई में हुए सम्मान समारोह में पर्वतीय प्रदेश से प्रो. उपासना को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम आयोजक सचिव डा. आईएस बाशा ने उन्हें स्वर्ण पदक, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किया। प्राचार्य प्रो. एके जोशी ने कहा कि महाविद्यालय ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page