उत्तराखंड: देवभूमि के लिए गौरव का पल, पहाड़ की प्रो. उपासना शर्मा को मिला भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: एक बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। द्वाराहाट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना शर्मा को भारत रत्न राधाकृष्णन गोल्डन मेडल अवार्ड-2021 प्रदान किया गया है। पूरे जिले में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- फर्जी चेकिंग के नाम पर लूटने वाले लिफाफा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

उपासना शर्मा को यह सम्मान ग्लोबल इकोनॉमिक्स प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने उनकी सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट कार्य व उपलब्धियों को देखते हुए दिया है।

Ad

सम्मान पाने पर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. उपासना ने बताया कि अवार्ड के लिए चयन इसी वर्ष की शुरूआत में हो चुका था। इसके बाद मई में सम्मान समारोह होना था लेकिन कोरोना के चलते कार्यक्रम स्थगित कर जुलाई में निर्धारित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग की चेतावनी, आज इन जिलों में येलो अलर्ट

बता दे कि 24 जुलाई को चेन्नई में हुए सम्मान समारोह में पर्वतीय प्रदेश से प्रो. उपासना को भी सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम आयोजक सचिव डा. आईएस बाशा ने उन्हें स्वर्ण पदक, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किया। प्राचार्य प्रो. एके जोशी ने कहा कि महाविद्यालय ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।