उत्तराखंड: पिथौरागढ़ पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की शराब, ऐसे चल रहा था पक्की शराब का कारोबार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 390 पेटी, (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष थल सुनील बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुवानी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुवानी में शराब भट्टी के नीचे किराये के कमरे में निवासरत एक तस्कर भगवान सिंह बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम पालड़ी गाँव थाना/जिला- अल्मोड़ा, हाल- सेल्समैन, अंग्रेजी शराब की दुकान मुवानी, को विभिन्न ब्रान्ड्स की कुल 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना थल में मु0अ0सं0-06/2021, धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उसके पास से लगभग 20 लाख रुपये शराब बरामद हुई।
जनपद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page