उत्तराखंड: 1000 की उधारी को हुआ पंगा तो 200 रूपये का चाकू खरीद कर दिया मर्डर, घटना सीसीटीवी में कैद

खबर शेयर करें

Roorkee Murder News: बीते कुछ वर्षों से उत्तराखंड में लगातार अपराधों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में अपराधों का बोलबाला बढ़ा है। अब रूडक़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक हजार रुपये के लिए एक युवक ने दूसरे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्याकांड का सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्यारोपी को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुख्य आरोपी समेत तीन पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में ले लिया है। आगे पढ़े…

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ढंडेरा निवासी कमरुद्दीन ने गांव निवासी हबीब से कुछ दिन पहले एक हजार रुपये लिए थे। हबीब कमरुद्दीन पर एक हजार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे हबीब ने कमरुद्दीन को बात करने के लिए बुलाया। इस दौरान दोनों सडक़ पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच हबीब ने चाकू निकालकर कमरुद्दीन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान कमरुद्दीन ने भागने की कोशिश की तो आरोपी ने दौडक़र चाकू से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Loksabha News: भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नामांकन, सीएम धामी समेत ये दिग्गज रहे मौजूद

मौके पर लोग एकत्र हुए तो वह भाग गया। सूचना पर पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह तलाश की। आरोपी को बूचड़ी रेलवे फाटक के पास गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर दिया। मृतक के भाई अब्दुल कादिर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। आरोप लगाया कि गांव के इखलाख और इमरान के कहने पर हबीब ने कमरुद्दीन की हत्या की है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सदानंद दाते बने NIA के नए DG, पढ़िए IPS के डीजी बनने का सफर

साथ हबीब को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जिन दो लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। उनकी संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस पूछताछ में आरोपी हबीब ने बताया कि कमरुद्दीन रुपये मांगने पर लगातार उसे धमकी दे रहा था। सोमवार रात बातचीत करने से पहले उसने दो सौ रुपये का चाकू एक दुकान से खरीदा था। रुपये मांगने पर उसने अभद्रता कर दी थी। इसपर उसने चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्याकांड का आरोपी हबीब को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को परिजन कोतवाली पहुंचे और दो लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। गिरफ्तारी न होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़ गए। इस पर पुलिस ने परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम कराया। इस हत्याकांड ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page