उत्तराखंडः मौसम विभाग का नया अपडेट, पहाड़ोें में बारिश मैदान में गर्मी…
Uttarakhand Weather Update: राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 19 मई तक उत्तराखंड राज्य के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पहाड़ों में बारिश का दौर जारी रहेगा, वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान में तेजी बढ़ोतरी की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 16 मई को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है सही जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 17 मई को राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 मई को येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक 18 तारीख को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार दार हवाएं चलने की भी संभावना।