उत्तराखंड: पवनदीप संग नैनीताल पहुंची अरूणिता, लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद…

खबर शेयर करें

NAINITAL NEWS: इंडियन आइडल पवनदीप राजन तथा मशहूर गायिका अरुणिता कांजीलाल बुधवार रात नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने नैनीताल की सुंदर वादियों में कुछ समय बिताया। इसके बाद गुरुवार तडक़े वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। चंपावत निवासी पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता है जबकि अरूणिता दूसरे नंबर पर रही है। इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। तब से लगातार इनकी जोड़ी सुर्खियों में है।

पवनदीप अरुणिता के साथ पहाड़ घूमने आये है। वह केदारनाथ व चंपावत सहित कई जगहों पर घूम रहे है। वापसी के दौरान उन्होंने नैनीताल में विश्राम करने का निर्णय लिया। इस दौरान पवनदीप तथा अरुणिता का परिवार यहां पहुंचा। वह नैनीताल के प्रतिष्ठित एक होटल में रुके। पवनदीप तथा अरुणिता का परिवार उनके होटल में ठहरा। बताया जा रहा है कि पवनदीप ने होटल में भी पहाड़ी व्यंजन परोसे जाने की फरमाइश की, जिसे अरुणिता ने खासा पसंद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट की हड़ताल खत्म, इन मांगों पर आयुक्त से हुई वार्ता...
PAWANDEEEP AND ARUNITA UTTARAKHAND

वहीं जब पवनदीप के नैनीताल पहुंचने की खबर उनके फैंस का लगी तो वह गुरुवार को होटल पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ही पवनदीप यहां से जा चुके थे। बता दें कि रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे इंडियन आइडल 2020-21 के विजेता व उत्तराखंड के चंपावत जिला निवासी पवनदीप राज और शो में साथ रही अरुणिता पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी ने दिया होमगार्डों को बड़ा तोहफा, जल्द होगी 300 पुरुष होमगार्ड जवानों की भर्ती...

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *