उत्तराखंडः करवाचौथ पर उजड़ गया सुहाग,पत्नी बेहोश, मातम में बदली खुशियां

खबर शेयर करें

Jaspur News: जसपुर में करवाचौथ के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सुहाग की सलामती का पर्व मनाने वाली एक महिला का सुहाग एक सड़क हादसे में उजड़ गया। यह हादसा देर शाम हुआ, जिसमें ध्यान नगर गांव निवासी एक शिक्षक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: समाजसेवी महेश मित्तल को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड, जानिये कौन हैं महेश मित्तल?

रविवार की देर शाम जसपुर में एक हृदय विदारक घटना घटी, जहां शिक्षक मनोज कुमार अपनी बाइक पर करवाचौथ का सामान खरीदने के बाद घर लौट रहे थे। कलियावाला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और राहगीरों ने उन्हें घायलावस्था में तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी हल्दूचौड़ के दीव्यांशु की मौत का राज, दोस्त पर मुकदमा दर्ज

मनोज कुमार, जो रुद्रपुर में शिक्षक थे, के निधन की खबर ने उनके परिवार कोहराम मच गया। उनकी पत्नी, जो करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार कर रही थीं, दुखद सूचना मिलते ही बेहोश हो गईं। परिवार, जो पर्व की खुशी मना रहा था, मातम में बदल गया। मनोज अपने पीछे 15 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन घटना की तहरीर अभी तक नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।