उत्तराखंडः करवाचौथ पर उजड़ गया सुहाग,पत्नी बेहोश, मातम में बदली खुशियां
Jaspur News: जसपुर में करवाचौथ के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां सुहाग की सलामती का पर्व मनाने वाली एक महिला का सुहाग एक सड़क हादसे में उजड़ गया। यह हादसा देर शाम हुआ, जिसमें ध्यान नगर गांव निवासी एक शिक्षक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की देर शाम जसपुर में एक हृदय विदारक घटना घटी, जहां शिक्षक मनोज कुमार अपनी बाइक पर करवाचौथ का सामान खरीदने के बाद घर लौट रहे थे। कलियावाला रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, और राहगीरों ने उन्हें घायलावस्था में तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मनोज कुमार, जो रुद्रपुर में शिक्षक थे, के निधन की खबर ने उनके परिवार कोहराम मच गया। उनकी पत्नी, जो करवाचौथ का व्रत खोलने के लिए पति का इंतजार कर रही थीं, दुखद सूचना मिलते ही बेहोश हो गईं। परिवार, जो पर्व की खुशी मना रहा था, मातम में बदल गया। मनोज अपने पीछे 15 वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, लेकिन घटना की तहरीर अभी तक नहीं मिली है। मामले की जांच जारी है और पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।