उत्तराखंड: प्रेमी संग टांडा जंगल घूमने गई किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म, राहगीरों को सुनाई आपबीती

खबर शेयर करें

Rudrpaur News: लगातार चर्चाओं में रहे ऊधम सिंह नगर में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। अपने कथित प्रेमी के साथ नैनीताल रोड पर घूमने गई किशोरी से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने उनके मोबाइल भी झाड़ियों में फेंक दिए थे। इसके बाद में वहां पहुंचे राहगीरों ने पीड़िता ने आपबीती बताई। लोगों ने एक मोबाइल तो बरामद कर लिया, लेकिन दूसरा नहीं मिल पाया। फिलहाल इस तरह की शिकायत अब तक पुलिस को नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ टांडा जंगल स्थित नैनीताल हाइवे पर बाइक से घूमने गई हुई थी। इस दौरान टांडा जंगल में संजय वन के पास एकांत में दोनों बातें कर रहे थे। तभी वहां दो युवक पहुंच गए। उन्होने किशोरी के प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दोनों का मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 16 मार्च से शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा, इस दिन होगा रिजल्ट जारी...

तभी वहां पहुचे लोगों ने पीड़िता और उसके प्रेमी को लोगों ने देखा तो पूछताछ की। पीड़िता ने राहगीरों को आपबीती बताई। बताया कि वह बिना परिजनों की इजाजत के साथ घूमने आ गई थी। राहगीरों ने किशोरी और उसके साथ गए युवक के बताए स्थान पर मोबाइल की खोजबीन की तो एक मोबाइल मिल गया। जबकि दूसरा मोबाइल नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: युवक से बाइक और मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम...

आज किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला शहर में चर्चा रही। इस मामले में एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने बताया कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत नहीं मिली है। घटना हुई है या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। इसके लिए एक उप निरीक्षक को नैनीताल हाइवे स्थित टांडा जंगल और संजय वन भेजा गया है। अगर शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *