उत्तराखंडः (इश्क-विश्क)- प्रेमिका की हुई शादी तो लापता हुआ प्रेमी, एक साल बाद इस हाल में मिला…

खबर शेयर करें

Dehradun News: इश्क में तो हर चीज लुट जाती है, याद-याद-याद बस याद रह जाती है यह गाने कभी आपने भी गुनगुनाया होगा। ऐसा ही मामला उत्तराखंड की राजधानी में देखने को मिला। युवती से हद से ज्यादा प्यार करने वाला युवक अचानक युवती की शादी तय हुई तो वह घर से गायब हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कही पता नहीं चल सका। करीब एक साल बाद युवक अब यूपी के गाजियाबाद से पुलिस ने उसे बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। बेटे को पाकर परिजन भावुक हो गये। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी सुरेश की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा अनुसार सुरेश क्षेत्र की ही एक युवती से प्यार करता था। लेकिन, पिछले साल युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और करा दी। इसके बाद सुरेश अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसे कई जगह खोजा, लेकिन सुरेश कही नहीं मिला। हालांकि परिजनों के भरोसा था कि एक न एक दिन सुरेश जरूर आयेगा।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः (बड़ी खबर)- अचानक क्लोरिन गैस के रिसाव से मचा हड़कंप, 25-30 घर कराये खाली

एक बार फिर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई। सुरेश का पता लगाने के लिए पुलिस ने युवती से संपर्क किया। पुलिस को सफलता मिली, युवती का नंबर पुलिस को उसके एक मित्र से मिल गया। इसके बाद पुलिस ने उससे बात की। युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले सुरेश का उसे एक नंबर से फोन आया था। ऐसे में परिजनों की उम्माीद की किरण जग उठी। पुलिस ने जब नंबर की जाचं की तो नंबर गाजियाबाद का निकला। पुलिस गाजियाबाद उस नंबर के मालिक के पास पहुंची। वहां जाकर पता चला कि टेंट हाउस में काम करने वाले एक युवक ने मोबाइल मांगकर कॉल की थी। अब पुलिस ने टेंट हाउस का पता लगाया तो वहां सुरेश मिल गया। सुरेश बेहद कमजोर हो चुका था। इस दौरान परिजन भी उसे पहचान नहीं पा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। बेटे को पाकर परिजन भावुक हो उठे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।