उत्तराखंड: (IMA)-पहाड़ के दीपक को मिला स्वर्ण पदक व ब्रिगेड ऑफ गार्ड अवार्ड, नाती की ऑनलाइन परेड देख भावुक हुए आमा-बूबू

खबर शेयर करें

IMA UTTARAKHAND: इस साल देवभूमि के युवाओं ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। बेटियों के साथ बेटों ने भी देवभूमि को गौरवान्ति किया। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आडट परेड में कमांडर दीपक सिंह बिनौली ने ड्रिल स्क्वायर बड़ा कदम रख कुमाऊं का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। पश्चिमी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने दीपक सिंह को स्वर्ण पदक व ब्रिगेड ऑफ गार्ड अवार्ड भेंट किया। उनके पैतृक गांव अनोली मानू धौलादेवी ब्लॉक जश्र का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया अडानी हुक्सन सोलर का शुभारंभ

फौजी बनने की प्ररेणा दीपक को नाइन-कुमाऊं रेजिमेंट से रिटायर्ड ऑनरी नायब सूबेदार त्रिलोक सिंह बिनौली से विरासत में मिली। उसकी मां उमा देवी बिनौली भी उसे जज्बा दिया। दीपक की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से हुई। बचपन से ही मेधावी दीपक ने परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बंगुलुरु में दाखिला लिया। 12वीं तक की पढ़ाई वहां से पास की। इसके बाद दीपक का का चयन बंगलुरु से ही एनडीए में हो गया। उसने 16वीं रैंक हासिल की।

Ad

करीब तीन वर्ष प्रशिक्षण लेने के बाद जून 2020 में उसने आइएमए देहरादून में कदम रखा। शनिवार को पासिंग आउट परेड के कमांडर के रूप में उसे मेरिट में स्वर्ण पदक व ब्रिगेड ऑफ गार्ड अवार्ड प्रदान किया गया। पिता ऑनरी नायब सूबेदार त्रिलोक सिंह के अनुसार सैन्य परिवार से होने के कारण दीपक को नाइन कुमाऊं में ही लखनऊ में पहली पोस्टिंग मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: मां और पत्नी मैदान में, हल्द्वानी और दिल्ली से प्रधान बनने पहुंचे दावेदार

जब जाबांज पोता सेना में शामिल हो रहा था उस पल को पिता नायब सूबेदार त्रिलोक सिंह ने यहीं से ऑनलाइन परेड लखनऊ में दीपक के 93 वर्षीय दादा नैन सिंह व दादी बसंती देवी और बाराकोट ब्लॉक के रैगांव चंपावत निवासी नाना-नानी जगदीश सिंह अधिकारी व नानी जयंती अधिकारी ने देखी। दीपक सिंह के माता- पिता बिठौरिया नंबर-एक आदर्श कॉलोनी हल्द्वानी में निवास करते हैं। उसका छोटा भाई संजय सिंह एमबी महाविद्यालय हल्द्वानी में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।