Uttarakhand: हल्द्वानी में पंडित जी को सम्मोहन कर अंगूठी और नकदी उड़ाई, देखिए सीसीटीवी में कैद पूरी घटना

खबर शेयर करें

Haldwani Breaking: शहर में हिप्नोटाइज कर जेवरात ठगने वालों को गिरोह सक्रिय हो गया है। आज सुबह हल्द्वानी में एक बुजुर्ग को सम्मोहन कर दो युवक अगूंठी और नकदी लेकर फरार हो गये। जब देर तक युवक नहीं लौटे तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। यह घटना पास ही में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, देखिए सीसीटीवी में पूरा घटना क्रम…

जानकारी के अनुसार दमुआढुंगा निवासी पूरन चंद्र तिवारी आज सुबह किसी काम से पनचक्की चौराहे की ओर जा रहे थे। बुजुर्ग पंडित का काम करते है। ऐसे में सुबह उनके पास एक युवक आया। बोला पंडित जी नमस्कार कैसे हो, मेरी लड़की की शादी है। मैं आपके घर की तरफ ही आ रहा था, अच्छा हुआ आप रास्ते में ही मिल गये। आपको निमंत्रण देना था। इसके बाद वह पंडिज जी से ऐसे घुलमिल गया, जैसे वह उन्हें जानता हो। पंडिज जी ने भी सोचा शादी वाले आते रहते है कोई होगा। इसके बाद उसने पंडिज जी को सम्मोहित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)- तीन दिन से लापता था युवक, अब यहां मिला शव

ठग ने कहा कि पंडिज जी जैसे आपके हाथ में अंगूठी है, बोला आपके अंगूठी का डिजाइन बहुत अच्छा है। ऐसी ही अंगूठी वह अपनी लड़की के लिए बनाना चाहता है। आप इसे निकाल कर दिखा दीजिए मैं सुनार के पास जाकर उसे दिखाता हूं। पंडिज जी सम्मोहित हो चुके थे, उन्होंने अंगूठी निकालकर दे दी। इसके बाद ठग यही नहीं रूके। ठग ने कहा कि आपके पास 500 रूपये के छूटे है, तो मुझे दे दीजिए। पंडिज जी ने जेब से 550 रूपये भी दे दिये। इसके बाद बगल से ही एक लाल टी-शर्ट वाला ठग लाल बाइक पर आया और दूसरा ठग उसमें बैठकर चला गया। कुछ देर तक पंडिज जी उसका इंतजार करते रह गये। जब वह नहीं लौटे तो पंडिज जी को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होेंने पास मंे अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। तभी वहां लगे दुकान पर सीसीटीवी में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पंडिज जी ने चौकी में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ठग व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।