उत्तराखंडः सरकारी राशन ले रहा ट्रक खाई में गिरा, अल्मोड़ा निवासी चालक की मौत…

खबर शेयर करें

Dehradun Accident News:पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। आज देहरादून के हरिपुर-क्वानू-मीनास मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से अल्मोड़ा निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सरकारी राशन से लदा ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेज दिया है। अगला पैरा पढ़े….

जानकारी के अनुसार विकासनगर स्थित एफसीआई के गोदाम से सरकारी राशन लेकर एक ट्रक त्यूणी जा रहा था। मेलीथ क्वानू के पास ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान चालक छिटककर बाहर गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक ने मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अगला पैरा पढ़े….

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: हल्द्वानी में आईटीआई गैंग के 11 आरोपी गिरफ्तार, मात्र 22 साल का है गैंग लीडर

हादसे की सूचना पुलिस को दी गईं। सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक के शव को 300 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के जैती गांव निवासी त्रिलोक सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र देव सिंह के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।