उत्तराखंडः रसोई के अंदर फटा गैस सिलिंडर, सामान जलकर राख
Uttarkashi News: खबर उत्तरकाशी के नौगांव से है। सपेटा गांव में एक आवासीय भवन की छत पर बनी लकड़ी की रसोई में आग लगने की घटना दुखद है। इस आग में सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
भवन स्वामी जनक सिंह के बयान के अनुसार, आग की शुरुआत के बाद रसोई के अंदर रखा सारा सामान, जैसे कि फ्रिज और बर्तन, जलकर राख हो गए। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि रसोई में गैस सिलिंडर के फटने से आग बेकाबू हो गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। सिलिंडर फटने के कारण आग ने तेज़ी से फैलकर लकड़ी के बने कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में कमरे में रखी राजमा, गेहूं, चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, जिससे परिवार को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। राजस्व निरीक्षक शुखवीर असवाल ने बताया कि इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर जाकर घटना की जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित सहायता दी जा सकेगी।