उत्तराखंडः रसोई के अंदर फटा गैस सिलिंडर, सामान जलकर राख

खबर शेयर करें

Uttarkashi News: खबर उत्तरकाशी के नौगांव से है। सपेटा गांव में एक आवासीय भवन की छत पर बनी लकड़ी की रसोई में आग लगने की घटना दुखद है। इस आग में सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

भवन स्वामी जनक सिंह के बयान के अनुसार, आग की शुरुआत के बाद रसोई के अंदर रखा सारा सामान, जैसे कि फ्रिज और बर्तन, जलकर राख हो गए। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि रसोई में गैस सिलिंडर के फटने से आग बेकाबू हो गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। सिलिंडर फटने के कारण आग ने तेज़ी से फैलकर लकड़ी के बने कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

इस घटना में कमरे में रखी राजमा, गेहूं, चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री भी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई, जिससे परिवार को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। राजस्व निरीक्षक शुखवीर असवाल ने बताया कि इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक को मौके पर जाकर घटना की जांच करने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित सहायता दी जा सकेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।