उत्तराखंडः दोस्त से मिलने आए छात्र पर साथियों ने झोंका फायर, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

Roorki News: भगवानपुर के मंडावर चौकी क्षेत्र में छात्रों के बीच हुए विवाद के दौरान जनसेवा केंद्र में फायरिंग की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ छात्रों ने आपसी विवाद के बाद तमंचे से फायरिंग कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए। इस फायरिंग में एक साथी छात्र और अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने अब तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।

बुधवार देर रात सहारनपुर के फतेहपुर निवासी कमलेंद्र क्वांटम यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित एक कॉलोनी में जनसेवा केंद्र पर अपने दोस्त से मिलने आया था। जैसे ही कमलेंद्र क्वांटम यूनिवर्सिटी के सामने अपने वाहन से उतरा, तीन बाइक सवार छात्रों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जब युवक ने अपने दोस्त को छात्रों द्वारा की गई अभद्रता के बारे में जानकारी दी, तो वे दोनों छात्रों के कमरे में पहुंचे और इस घटना के बारे में पूछताछ करने लगे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, और तीन छात्रों में से किसी एक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद, युवक और उसका दोस्त वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। इस बीच, फायरिंग करने वाले सभी छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पीएम मोदी ने किया ऋषिकेश में देश की पहली हेली एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। चौकी प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि फिलहाल फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। यह मामला दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का है, और पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है। पुलिस यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि मामले के सभी तथ्यों का सही से पता लगाया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।