उत्तराखंडः पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, भगवान को प्रणाम किया फिर मंदिर से मूर्ति व घंटी लेकर चोर हुआ फरार

खबर शेयर करें

Ramnagar News: चोरों के चोरी करने के तरीके आपने देखे होगें। कई बार चोर घर की दीवारों पर भी लिख जाते है। लेकिन रामनगर में चोर ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया। मंदिर में चोरी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हर कोई चोर की हरकतें देख दंग रहने के साथ हंसने भी लगा। चोर ने चोरी से पहले पानी से हाथ धोएं फिर चप्पलें उतारी, इसके बाद भगवान को प्रणाम करते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया। फिर मंदिर से मूर्ति, लोटा, घंटी और अन्य सामान चुरा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी, झूमे पर्यटक

पूरा मामला बुधवार को रामनगर के कोसी बैराज के पास बने छोटे से मंदिर की है। यहां बालाजी महाराज का मंदिर बना हुआ है, जिसमें राम दरबार की पीतल की मूर्तियां, तांबे का लोटा, घंटी आदि पूजन सामग्री रखी हुई हैं। कई लोग भगवान को मत्था टेकने के साथ ही रुपये दान भी करते हैं। बुधवार को एक चोर मंदिर के पास पहुंचा। उसकी योजना चोरी की थी तो सबसे पहले उसने हाथ धोने के लिए बनाई गई टंकी के पास जाकर वहां रखे साबुन से अच्छे से हाथ धोए, फिर चप्पलें उतारीं और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम कर चोरी के लिए माफी मांगी। इसके बाद उसने मूर्तियों और लोटे को उठाकर जेब में रख लिया। इसके बाद चोर जाने लगा, लेकिन तभी फिर मुड़ा और दोबारा मंदिर के पास आया, जिसके बाद घंटी भी चुरा ली। अब उसके इच्छा पूरी हो चुकी थी तो चला गया। लेकिन चोर को पता नहीं था कि यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो रही है, जिससे चोर बेखबर था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में पार्टी करने गए कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आज सुबह जब चायदुकान के अशोक कुमार गुप्ता मंदिर में पूजा करने के लिए आए तो मंदिर से राम दरबार, लोटा, घंटी आदि गायब थीं। इसके बाद उन्होंने तुंरत सीसीटीवी की फुटेज देखी तो वह दंग रह गये। चोरी की पूरी घटना चोर को चोरी का तरीका सब कैद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।