उत्तराखंडः अल्मोड़ा में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज, महिला ने लगाए गंभीर आरोप
Almora News: अल्मोड़ा जिले में तीन तलाक का पहला मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय महिला थाने में सना जीशान नामक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के अनुसार, पीड़िता का विवाह 9 जुलाई 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी जीशान बख्श के साथ हुआ था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे कम दहेज लाने के तानों का सामना करना पड़ा। 26 नवंबर की रात को उसके पति ने मौखिक रूप से उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। 27 नवंबर को सना अपने मायके, अल्मोड़ा लौट आई।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका ससुर व्हाट्सएप के जरिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीन तलाक और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।