उत्तराखंडः प्रथम ऑल इंडिया क्रॉसमिंटन स्नोमिटाॅन चैंपियनशिप में उत्तराखंड का दबदबा, जम्मू से जीत लाये सिल्वर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: क्रॉसमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा प्रथम ऑल इंडिया क्रॉसमिंटन स्नोमिटाॅन चैंपियनशिप 2022-23 जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में विगत 10-11 मार्च का संपन्न हुए। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी दबदबा कायम रखा। इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में खेल चुके खिलाड़ियों ने जम्मू कश्मीर में ठंड के बावजूद जबरदस्त खेल दिखाया। आगे पढ़िए…

यह खेल बर्फ के ऊपर खेला गया। जिसमें खेलते हुए खिलाड़ियों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने कई मेडल अपनी झोली में डाले। सीएयूके के महासचिव एसआर आर्या ने बताया कि प्रतियोगिता में सोेमेश्वर रमेला डूंगरी निवासी गौरव आर्या ने अंडर-10 वर्ग में सिल्डर मेडल जीता। इसके अलावा अंडर-15 वर्ग में धैर्य यादव और प्रिंस आर्या ने रजत पदक, गल्र्स और बाॅयज अंडर-15 वर्ग में रियांस और धैर्य यादव ने रजत पदक, गल्र्स अंडर-15 वर्ग में रियांस ने सिल्वर मेडल जीता है। जबकि मेन्स सिंगल 40 प्लस में सैंथिल कुमार सिल्वर और रजत तथा प्रिंस आर्या ने रजत जीता है। मैंस डबल में भी सैंथिल कुमार ने रजत पदक जीता।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत किया औषधालयों का वर्चुअल उद्घाटन...

उन्होंने बताया कि पहली बार बर्फ में खेलने का अनुभव खिलाड़ियों को मिला। जिससे उनके खेल में लगातार निखार आ रहा है। जल्द ही आगामी प्रतियोगिता का आयोजन क्रॉसमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा किया जायेगा। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकें।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *