उत्तराखंड:(एनकाउंटर)- गौ तस्कर ने पुलिस पर दागी गोली, जवाबी कार्यवाही में तस्कर को लगी गोली

Us Nagar News: ऊधम सिंह नगर जिले में गौवध किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह स्पष्ट संदेश एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दिया है। जिले की पुलिस, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी दीपम सेठ के निर्देशों पर कठोरता से अमल कर रही है।
पुलिस के अनुसार कोतवाली किच्छा को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ला में एक व्यक्ति गौ मांस लेकर जा रहा है। इस जानकारी पर पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हो गई। मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से देखा गया। पुलिस को देखते ही वह मोटरसाइकिल को तेजी से घुमाकर भागने लगा।

पुलिस ने पीछा करते हुए चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना की जानकारी दी। संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर आम के बगीचे में भाग गया। वहां उसने पुलिस पर गोली चलाई। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे उम्र 48 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 15, कुरैशी मोहल्ला, थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर बताया। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस , मोटरसाइकिल अपाचे (बिना नंबर प्लेट) और एक कट्टा जिसमें बैग में लगभग 20 किलो गौ मांस बरामद किया गया।पुलिस ने जब आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला तो तसलीम के खिलाफ थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा और थाना बहेड़ी में हत्या, भैंस चोरी, गौकशी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं। साथ ही, अन्य राज्यों में भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल आरोपी को इलाज के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।