उत्तराखंडः नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरूजी, अब हुए निलंबित…

खबर शेयर करें

Pauri News: उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल जिले की रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में शराब पीकर आने वाले सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आगे पढ़िए…

जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं और निलंबित शिक्षक को डीईओ पौड़ी ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया है। दरअसल सोमवार को शिक्षा परिषद पौड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा ने निलंबन का आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि विकासखंड रिखणीखाल के प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक के स्कूल में शराब पीकर आने की शिकायत मिली। जिसके बाद उप शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप गई जांच में शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की पुष्टि हुई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।