उत्तराखंडः ड्रग्स माफिया को जड़ करेंगे समाप्तः सीएम धामी

खबर शेयर करें

Dehradun News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (एनसीओआरडी) की चौथी बैठक में प्रतिभाग करते हुए कहा कि यदि राज्य में ड्रग्स माफिया को जड़ से समाप्त करने के लिए कानून लाने की जरूरत पड़ी तो वह भी लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में नशे की सप्लाई चेन तोड़ने हेतु पुलिस को नशे का व्यापार करने वाले अपराधियों व ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई के निर्देश दिए व वर्ल्ड एन्टी ड्रग्स डे पर प्रदेशभर के युवाओं के एन्टी ड्रग ई प्लेज के आंकड़े को 55300 से बढ़ाकर नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः रिश्वत खाणि रजिस्ट्रार कानूनगोक हैगे निखाणि, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि राज्य में नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, संचालन, उपचार एवं चिकित्सकों की व्यवस्था हेतु स्पष्ट गाइडलाइन एवं वर्किंग प्लान को जल्द से जल्द कार्यान्वित करने में आ रही बाधाओं के समाधान हेतु उनसे सीधा सम्पर्क किया जाए। मुख्यमंत्री ने एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स को मजबूत करने की भी बात की। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि 2025 तक ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अधिकारियों को मात्र बैठकों तक सीमित न रहकर कार्यो कों धरातल पर उतारने के लिए ऑनरशिप लेने की कार्य संस्कृति विकसित करनी होगी। बैठक में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, DGP अशोक कुमार, सचिव आर के सुधांशु, नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो तथा उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।