उत्तराखंड: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, पूर्व CM हरदा और यशपाल समेत 40 नाम शामिल

खबर शेयर करें

Kedarnath By-Election:केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा की सिफारिश पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रमुख नेताओं को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस की यह रणनीति चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से बनाई गई है। स्टार प्रचारकों की सूची में कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं, जो अपने अनुभव और जनाधार से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रदेश प्रभारी व अध्यक्ष समेत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, गुरदीप सिंह सप्पल, गणेश गोदियाल, सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंदर शर्मा, भुवन चंद्र कापड़ी, मनोज तिवारी, मदन सिंह बिष्ट, तिलक राज बेहड़, ममता राकेश, हरीश सिंह धामी, विक्रम सिंह नेगी, आदेश चौहान, गोपाल सिंह राणा, अनुपमा रावत, खुशाल सिंह अधिकारी, सुमित हृदयेश, रवि बहादुर, लखपत बुटोला, गोविंद सिंह कुंजवाल, नवप्रभात, हरक सिंह रावत, जीत राम, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रदीप टम्टा, महेंदर पाल, सुरेंद्र सिंह नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण, रंजीत रावत, प्रकाश जोशी, ललित फर्स्वाण, सुमित्तर भुल्लर, विकास नेगी, ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित व सरिता नेगी को शामिल किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।