उत्तराखंड: PCC की घोषणा होते ही कांग्रेस पार्टी में घमासान, विधायक मयूख महर ने दिया इस्तीफा

खबर शेयर करें

PITHORAGADH NEWS:उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। यहां कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी बिखराव चल रहा है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा होते ही कांग्रेस पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। पहले गढ़वाल के युवा नेता अभिषेक सिंह ने भी पीसीसी से अपना नाम वापस ले लिया। अब पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर ने गंभीर आरोप लगाते हुए पीसीसी से इस्तीफा दे दिया है। आगे पढ़े…

पिथौरागढ़ से कांग्रेस विधायक मयूख महर ने पीसीसी से इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी समिति बेहद महत्वपूर्ण है। पीसीसी में ऐसे कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाना चाहिए, जो कर्मठ और जमीन से जुड़े हुए हों। उन्होंने कहा कि पीसीसी में ऐसे लोगों को जगह दी गई जो विधानसभा चुनावों में अपने बूथों पर भी पार्टी को नहीं जिता सके थे। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani News: DPS में मनाया किन्डरगार्टन ग्रेजुएशन डे, बच्चों ने मोहा मन

उन्होंने कहा कि विधायक पीसीसी में विशेष आमंत्रति सदस्य होते हैं, ऐसे में उन्हें पीसीसी का सदस्य बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंनें कहा कि पीसीसी में जमीनी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होना चाहिए। कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के अंदर घमासान चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page