उत्तराखंड: (बधाई)- डॉ. खेमकरण सोमन बने असिस्टेंट प्रोफेसर, UkPSC में मिली सफलता

खबर शेयर करें

Rudrapur News: भूरारानी, अंबिका विहार, निवासी और स्व. बुल्की साहनी एवं स्व. सीता देवी के सुपुत्र युवाकवि- लेखक डॉ. खेमकरण सोमन का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से हिंदी (भाषा और साहित्य) विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। परीक्षा परिणाम 04 सितंबर को घोषित हुआ।

चयनित होने पर डॉ. खेमकरण बताया कि उन्होंने अपनी समस्त शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भूरारानी, श्री भंजूराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी, राजकीय आदित्य नाथ झा, राजकीय इंटर कॉलेज फौजी मटकोटा, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, और सरस्वती इंटीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी गदरपुर से ग्रहण की, तथा कभी भी अपनी आर्थिक संकट से परेशान न होते हुए हमेशा अच्छे लोगों का साथ और अपनी शिक्षा का दामन थामे रखा।

Ad

उन्होंने डॉ. सावित्री मठपाल के निर्देशन में हिंदी लघुकथा पर पी.एचडी. (डॉक्टरेट), हिंदी और समाजशास्त्र विषय से एम.ए, यूजीसी नेट-जेआरएफ, यूसेट, बीएड, यूटेट, टीईटी आदि की परीक्षा उत्तीर्ण की है। लिखने-पढ़ने में गहरी रुचि रखने वाले डॉ. खेमकरण सोमन की कविता, कहानी, लघुकथा और आलेख देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं, ब्लॉग और इंटरनेट मैगजीन में निरंतर प्रकाशित और आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित होती रहती हैं। विभिन्न विधाओं में उनकी पाँच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मैदान में लगेगा घाम, इन पहाड़ी जिलों में आज बरसेगी बारिश

वर्तमान में वह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के हिंदी विभाग में कार्यरत हैं, और छात्र-छात्राओं में रचनात्मक कार्य को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पत्रिका समावेश का संपादन कर रहे हैं। डॉ. सोमन की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. केके पांडे, डॉ. सावित्री मठपाल, डॉ. शर्मिला सक्सेना, पार्षद मोहन खेड़ा, भारत भूषण चुघ (सोनू भैया), फुदेना साहनी, डॉ. एसबी मल्लिक, अशोक गांधी, सुरेंद्र अदलखा, तेतर साहनी, बल्देव राज छाबड़ा, रोहन साहनी, राजेंद्र कालरा, दीपक छाबरा, कस्तूरीलाल तागरा, डॉ. शंभूदत्त पांडे शैलेय, डॉ. दीपा पांडे, गोपाल साहनी, मुकुल, गोपाल गांधी, सुशीला साहनी, डॉ. पूनम, इंद्रजीत कौर, चंदर चुघ, संतोष मिश्र, अंज़ार खान, ओंकार सिंह, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. अतीश वर्मा, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. कमला बिष्ट, राजेंद्र कालरा, रोशन कालरा, मोहन कालरा, टोनी धवन, हेमंत कालरा, रवि कटारिया, रामलाल कटारिया, देशराज कनौजिया, सुनील अदलखा, करणवीर चीमा, अमनदीप कौर, वीरू अदलखा, तिलक राज निझारा, अमरनाथ कालरा, भुवन जोशी, प्रेम चोटमुरादा, अमित जोशी, योगेश ग्रोवर, ललित खत्री, बंटी कालरा, गणेश साहनी, अशोक कुमार, चुनचुन, हेमंत कालरा, रवि चंद्रा, रोहित कालरा, देशू, राहुल, डॉ. सुनील ढाली, प्रवीण खेड़ा, किरण अग्रवाल, नवीन कालरा, रूपेश कुमार सिंह, विमला पाठक, अरुण गिरी, सुमित्रा, रेणु, प्रीति, अमित कुमार, शीला साहनी, नंदी देवी, प्रथम साहनी, अंतरा साहनी, महेंद्र मौर्या, दीपक कुमार और चंदन बंगारी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।